अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोवंश तस्करी के खिलाफ धारणी पुलिस का विशेष अभियान

साल के अंतिम पखवाडे में हुई तीन कार्रवाईयां

* 17 बैलों व 12 गायों को दिया जीवनदान
* 12 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज
धारणी/दि.3 – वर्ष 2024 के अंतिम पखवाडे में धारणी पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 3 बडी कार्रवाईयां की. जिनमें 17 बैल व 12 गाय को सकुशल छूडाने के साथ ही गोवंश तस्करी करने वाले 12 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किये गये.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 17 दिसंबर को धारणी पुलिस ने मुस्लिम कब्रस्थान के पास कटाई हेतु बांधकर रखी गई 12 गायों को जीवनदान दिया. इसी तरह 29 दिसंबर की रात धारणी से 40 किमी दूर डबका गांव में कार्रवाई कर मध्यप्रदेश से कटाई हेतु हिवरखेड ले जाये जा रहे 16 गोवंशों को जब्त किया. इस कार्रवाई में जफरोद्दीन अजहरुद्दीन, अब्दूल शरीफ अब्दूल लतीफ, शेख लाल शेख जाफर, मो. वाहिद मो. शाहीद, साकीद खान नासीर खान, जहीर खान जबी खान, शेख अवेज शेख इमाम, अंसार खान शमशेर खान, उबेदुद्दीन नईमोद्दीन (सभी हिवरखेड, तह. तेल्हारा निवासी) के खिलाफ प्राणी अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. इसके अलावा 31 दिसंबर को हरिसाल से एक यात्री ऑटो में लादकर ले जाये जा रहे बैल को सकुशल छुडाते हुए दो आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर उक्त यात्री ऑटो को जब्त किया गया.
एक पखवाडे के दौरान धारणी पुलिस द्वारा एक के बाद एक की गई 3 कार्रवाईयों के चलते क्षेत्र के गोवंश तस्करों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है तथा धारणी पुलिस द्वारा सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. यह सभी कार्रवाईयां पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा धारणी पुलिस स्टेशन के थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्व में पीएसआई सतीश झालटे, हंकारे, नितिन बोरसिया, मोहित आकाशे, जगत तेलगोटे, राम सोलंके व कृष्णा के पथक द्वारा की गई.

Back to top button