महाराष्ट्र

धर्मादाय योजना : रिक्त बेड की तुरंत मिलेगी जानकारी

मुंबई/दि.3-उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वैद्यकिय सहायता कक्ष की हेल्पलाइन, धर्मादाय मरीज योजना के लिए शुरु की गई ऑनलाइन प्रणाली का उद्घाटन फडणवीस के हाथों बुधवार को किया गया. इसके साथही मरीजों के लिए चार घंटे हेल्पलाइन धर्मादाय आयुक्त कार्यालय में के कागजात स्कॅनिंग और डिजिटाइजेशन इस उपक्रम का उद्घाटन भी उन्होंने किया. धर्मादाय अस्पताल के आरक्षित बेड के कक्ष द्वारा वितरण होने से गरीब व जरूरतमंद मरीजों को बेड उपलब्ध होगा, ऐसा फडणवीस ने कहा.

Back to top button