अमरावतीमहाराष्ट्र

महाबोधी महाविहार की मुक्ति के लिए धरना आंदोलन

महासभा व वंचित ने उपविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.6-महाबोधी महाविहार की मुक्ति के लिए भारतीय बौध्द महासभा व वंचित ने 4 मार्च को उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया. महाबोधी महाविहार यह देश और विश्व के बौद्धजनों का पवित्र स्थल है. यहां पर तथागत गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ती हुई थी. बौद्धजनों का पवित्र स्थल प्राचीन काल से मनुवादियों के कब्जे में है. पवित्र महाबोध महाविहार का अधिकार भिक्शुगण व बौद्धजनों को दिया जाए और इस स्थान पर बौद्ध संस्कृति की ही विधियां हो तथा 17 सितंबर 2024 से बिहार में शुरु भिक्शुगण व बौद्धजनों के आंदोलन को और भी बल देने के लिए भारतीय बौध्द महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भिमराव यशवंतराव आंबेडकर के आदेश अनुसार एक दिवसीय धरना आंदोलन दर्यापुर तहसील अध्यक्ष मुरलीधर रायबोर्डे, डॉ. प्रा. मुकेश सरदार तथा वंचित बहुजन आघाडी के जिला अध्यक्ष संजय चौरपगार के प्रमुख नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय के सामने किया गया. इस समय उपविभागीय अधिकारी माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया. आंदोलन में भारतीय बौध्दमहासभा के जिला संघटक प्रा. देवराव चक्रे, एम. पी. निताले, शेवकराम रायबोले सर, प्रा. एस. एस. डोंगरे, राजदास वर्धे, गोवर्धन जामनिक, एन. जे. जामनिक, बबनराव जवंजाल, नरेंद्र खांडेकर, देवराव वाकपांजर, गजानन सिरसाठ, सुरेश वाकपांजर, अरूण रायबोले, नागोराव मोहोड, राजपाल गजभिये, अवधुतराव कुर्‍हाडे, अरूण गवई, संजय दुर्घडे, समता सैनिक दल के पदाधिकारी बालकृष्ण रायबोले, महेंद्र रायबोले, देविदास रायबोले, शैलेंद्र दुधंडे, रंजित वानखडे, महिला पदाधिकारी लक्ष्मीबाई सराटे, लक्ष्मीबाई वाघमारे, कल्पना सावले, वैशाली सावले, संगीता खंडारे, मंदा गवई, शोभा गवई, करूणा पर्वतकार, सविता अरूण गवई, संगीता गवई, कमलाबाई कुर्‍हाडे, दुर्गा गवई, वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारी अशोक नवलकार, अंकुश वाकपांजर (युवा अध्यक्ष अम. जिला), प्रविण राजुरकर, अब्दुल सलिम, अशोकराव दुधंडे, विनोद सोनवणे, रिना तायडे, एड. अम्रपाली आठवले, एड. धर्मेंद्र आठवले, एड. संतोष कोल्हे शामिल हुए.

Back to top button