अमरावतीमहाराष्ट्र
8 को स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के लिए संवाद सम्मेलन
स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन

अमरावती/दि.5-स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आगामी मंगलवान 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में स्वाधीनता सेनानी, वीर पत्नी, व मानधनधारकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर व संवाद सम्मेलन का आयोजन किया है. सरकार ने घोषित किए 100 दिवसीय 7 कलमी कृति प्रारूप का यह एक हिस्सा है. इस सम्मेलन में स्वाधीनता सेनानियों की स्वास्थ्य जांच, उनकी समस्या पर चर्चा कर उचित मार्गदर्शन किया जाएगा. तथा निराकरण किया जाएगा. स्वाधीनता सेनानियों का बलिदान और त्याग देश को आजादी दिलाने में अतुलनीय है. इस सम्मेलन में जिले के सभी स्वाधीनता सेनानी, वीर पत्नी, और मानधनधारकों ने उपस्थित रहने का आह्वान निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने किया.