अमरावतीमहाराष्ट्र

भारत जोडो न्याय यात्रा के जिला समन्वयक विवेक अवस्थी की अध्यक्षता में संवाद बैठक

जिले के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज सभागृह तिवसा में हुई बैठक संपन्न

आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक का आयोजन
तिवसा/दि.28– राजीव गांधी पंचायतराज संगठन अमरावती जिलाध्यक्ष पार्षद, वैभव स. वानखडे की ओर से अखिल भारतीय कॉग्रेस कमिटी अंतर्गत राजीव गांधी पंचायत राज संगठन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक तथा भारत जोडो न्याय यात्रा के जिला समन्वयक विवेक अवस्थी की अध्यक्षता में संवाद बैठक का आयोजन स्थानीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज सभागृह तिवसा में ली गई. इस बैठक में स्थानीय स्वराज्य संस्था के आजी-माजी पदाधिकारी व कॉग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस संवाद यात्रा के माध्यम से लोकतंत्र व संविधान बजाने की जरुरत, मोदी सरकार के किसान विरोधी निती, साथ ही बढती हुई बेरोजगारी, मंहगाई व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्माध व जातीय तनाव का निर्माण करने वाले विचार करने वाले विचारों से लडने की दृष्टी से इस बैठक का आयोजन किया गया था.
देश में बढ रही आसामाजिक अस्थिरता, बढती विषमता, गिनती के चुने हुए कर्जदारों को वित्तीय सुविधा, ईडी का गैर इस्तेमाल प्रशासन पर दबावतंत्र, बडी संख्या में कर्ज डुबाने वाले उद्योगपतियों को उनका कर्ज माफ करने आदि के विषय में उहापोह हो रहा है. केंद्र सरकार के गलत निर्णय पर जनजागृती कर भारत जोडो न्याय यात्रा निमित्त कॉग्रेस नेता राहुल गांधी के माध्यम से कदम उठाया जा रहा है. राष्ट्रीय व सामान्य जनता के सवालों पर जनसमान्य तक पहुंचने की जानकारी व उनके कार्यपध्दती के विषय में विवेक अवस्थी ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कॉग्रेस कमिटी सचिव हरिभाऊ मोहोड ने उपस्थित पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए तिवसा तहसील में कॉग्रेस को मजबूत करने व विधायक एड. यशोमती ठाकूर के नेतृत्व में जिले की कॉग्रेस को और मजबूत करने सहित अनेक आयोजन, विकास कामों की प्रशंसा की. स्थानीय स्वराज्य संस्था का महत्व, पंचायत राज व्यवस्था यह विकास के लिए किनती महत्वपूर्ण है. इस पर भी प्रकाश डाला गया. अमरावती जिले में युवकों को पंचायत राज व्यवस्था और ज्यादा शक्तीशाली बनाने के लिए सक्षम कार्यकारिणी तथा अभिनव उपक्रम चलाए जाने का आश्वासन इस समय जिलाध्यक्ष वैभव वानखडे ने दिए. इस बैठक में विवेक अवस्थी, हरिभाऊ मोहोड, जिला कॉग्रेस उपाध्यक्ष दिलीपराव कालबांडे, आयोजक वैभव वानखडे, तालुका कॉग्रेस अध्यक्ष सतिश पारधी, नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, पंस उपसभापती रोशनी मुकुंद पूनसे, बाजार समिती सभापती रवि राऊत, खरीदी विक्री संघ अध्यक्ष सुरेशराव मेटकर, वाशिम जिला अध्यक्ष उदेभान लांडगे, नप उपाध्य प्रिया न. विघ्ने, पस सदस्य शरद वानखडे, शहर कॉग्रेस अध्यक्ष सेतू देशमुख, शहर कार्याध्यक्ष सुनील बाखडे, महिला कॉग्रेस अध्यक्ष रुपाली काले, युवक कॉग्रेसचे अध्यक्ष धीरजजी ठाकरे, एनएसयुआई तालुक्यातील अध्यक्ष अनिकेत प्रधान, एनएसयुआई शहर अध्यक्ष आकाश मकेश्वर आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस समय तिवसा नप सभापती, नगरसेवक, पंचायत समिती सदस्य व शहर कॉग्रेस पदाधिकारी व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नगरसेवक व सेवा दल अध्यक्ष अमर वानखडे ने किया व आभार पूर्व उपसभापती शरद वानखडे ने माना.

Related Articles

Back to top button