अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र दिन पर स्वास्थ्य बाबत मरीजों से संवाद

उडान ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. मोहनदास गाडबैल सहित तज्ञ डॉक्टर करेंगे बातचीत

अमरावती /दि.30– डॉ. मोहनदास गाडबैल ने पिछले 40 साल के कार्यों से होमिओपैथी को एक नई दिशा दी है. उनके उडान हेल्थ ग्रुप ने वैद्यकीय क्षेत्र में अच्छी उडान भरी है. 1 मई को उडान ऑडिटोरियम अंबादेवी रोड पर सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक मरीजों से संवाद कर औषधोपचार किया जाने वाला है. शहरवासियों को इसका लाभ लेने का आवाहन उडान ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. मोहनदास गाडबैल ने किया है.
इस कार्यक्रम के उद्घाटक डॉ. नीता अढाउ रहेंगी और स्वास्थ्य पर कुछ बोलने के लिए मुंबई, पुणे के विख्यात डॉ. मनोजकुमार पाटिल, डॉ. शंकर कुर्‍हाडे व अन्य डॉक्टरों का समावेश रहने वाला है. इसमें एमएसडी अध्यक्ष डॉ. अशोक उमक, सचिव डॉ. विपुल भट्टड, डॉ. पल्लवी चौधरी, डॉ. प्रिया मोहोड, डॉ. राजीव रोडे, डॉ. गुणवंंत डहाणे, डॉ. विकास, डॉ. राधेश्याम मालानी, डॉ. पुरुषोत्तम झंवर, डॉ. गोकुलदास सारडा, डॉ. आशीष धर्माले, डॉ. अनिल खेरडे भी उपस्थित रहने वाले है. इसी तरह उडान हेल्थ व महाराष्ट्र डॉक्टर होमियोपैथी एसोसिएशन ऑफ अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में शिविर व जांच का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. इस शिविर के मरीजों की अंबादेवी रोड के डॉ. मोहनदास गाडबैल से डॉ. श्रीकांत जुमले नियमित जांच करेंगे और आगे की पेचीदा बीमारी की नियमित जांच डॉ. मोहनदास गाडबैल के गणेश कालोनी के क्लीनिक से हर मंगलवार और बुधवार को की जाएगी. शिविर में जन्म से न्यूरो विकृति, बालकों के मानसिक व बौद्धिक विकास में दुविधा हिपज्वाईंट नेक्रोसीस, कैंसर, युवतियों ने पीसीओडी आदि पर उपचार किया जाने वाला है. रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. संबंधित मरीजों को 7972367725, 8237944395 पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है.

Back to top button