दोगुने शुल्क के कारण दस्त पंजीयन हुआ महंगा

अमरावती /दि.18– पंजीयन और मुद्रांक विभाग ने संंगणकीकरण के खर्च के लिए दस्त शुल्क लागू किया है. यह शुल्क 20 रुपए प्रति पन्ना था. वह 17 अप्रैल से 40 रुपए किया गया है. इस कारण नागरिकों को अब अधिक खर्च करना पडेगा.
पंजीयन महानिरीक्षक कार्यालय में संगणकीकृत सॉफ्टवेअर में इस बाबत दुरुस्ती कर निर्णय पर अमल करने की सूचना राज्य के सभी अधिकारियों को दी है. कुछ साल में पंजीयन विभाग ने संगणकीकृत काम में सुधार करते हुए अनेक सेवा ऑनलाइन की है.
* 23 साल बाद बढोत्तरी
पंजीयन व मुद्रांक विभाग का संगणकीकरण वर्ष 2002 में किया गया. भारी मात्रा में संगणकीकरण खर्च रहने से और जल्द सेवा के लिए उस समय दस्तावेजों को संभालने हेतु शुल्क लागू किया गया था. इसमें 23 साल में किसी भी तरह की बढोत्तरी नहीं की गई थी.
* बढोत्तरी अपेक्षित थी
23 साल से दस्त शुल्क में बढोत्तरी नहीं हुई है. संगणकीकरण के बढाते खर्च और जनता को अत्याधिक आधुनिक सुविधा उपलब्ध कर देने के लिए इसमें बढोत्तरी अपेक्षित थी. जनता को आगामी समय में इसके परिणाम देखने मिलेगे.
– अनिल औतकर,
सहजिला निबंधक व मुद्रांक जिलाधिकारी.