महाराष्ट्रमुख्य समाचार

देश में हुकुमशाही- राहुल गांधी

भारत जोडो यात्रा

मुंबई/दि.14– कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने नंदुरबार में भारत जोडो यात्रा दौरान जनता को संबोधित कर कहा कि देश में तानाशाही चल रही है. कुछ लोग, उद्योगपति देश चला रहे है. नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना कर गांधी ने कहा कि उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रूपए का कर्ज माफ किया जाता है. मनरेगा का वार्षिक बजट केवल 65 हजार करोड रूपए है. 22 उद्योगपतियों को 24 वर्ष का बजट नजराने के तौर पर दे दिया. दलित, आदिवासी और अन्य पिछडे लोगों पर अन्याय किया जा रहा है. वैसे कानून बनाए जा रहे हैं. गुजरात में आदिवासी समाज की 25 प्रतिशत जमीन उद्योगपतियों ने अधिगृहित कर ली है. सभी को न्याय देने भारत जोडो यात्रा निकाली है.
राहुल गांधी ने सबसे पहले होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आदिवासी और कांग्रेस का नाता दृढ हैं. आदिवासी देश के मालिक है. गांधी ने कहा कि भाजपा और संघ आप लोगों को वनवासी बनाकर आपसे जल, जंगल, जमीन का अधिकार छीनने का प्रयत्न कर रहे हैं. वनाधिकारों के कानून बनाकर आपका हक छीना जा रहा हैं.

Related Articles

Back to top button