महाराष्ट्र

रिश्वत नहीं दी, मुझे मेरे ही पैसे लौटाये

  •  पुणे की ‘उस’ महिला सिपाही ने लिखित खुलासा

  •  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही की गई निलंबित

पुणे/दि.१८ – दो दिन पूर्व पिंपरी-चिंचवड परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक महिला यातायात पुलिस द्वारा रिश्वत लिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था. जिसके बाद स्वाती सीताराम सोन्नर नामक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया और उससे इस संदर्भ में लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया. लेकिन अपने द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण में इस महिला सिपाही ने अपनी गलती कबूल नहीं की है. बल्कि यह कहा है कि, वीडियो में दिखाई दे रही दूसरी महिला उसकी परिचित है, और उन्हें कोई वस्तु खरीदने के लिए उस सिपाही ने ही पैसे दिये थे, जो उन्होंने उस दिन वापिस लौटाये.
बता दें कि, दो दिन पूर्व पिंपरी के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र में महिला पुलिस सिपाही स्वाती सोन्नर अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी पर तैनात थी. इस समय उन्होंने दुपहिया पर आयी दो महिलाओं को रूकवाया. पश्चात दो में से एक महिला दुपहिया से नीचे उतरी और सिपाही स्वाती ने अन्य लोगों की नजर बचाते हुए उस महिला को अपनी पैन्ट की पिछली जेब में पैसे रखने के लिए कहा. इसके बाद स्वाती दूसरी ओर मुंह करके खडी हो गयी और बाईक से उतरी युवती ने उसकी पिछली जेब में कुछ पैसे रखे. जिसके बाद वह दोबारा बाईक पर सवार हुई और दोनों महिलाएं मौके से चली गयी. पास ही स्थित इमारत से किसी ने इस पूरी घटना को अपने मोबाईल कैमेरे में शूट करते हुए सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो देखते ही देखते वायरल हो गया. जिसके बाद स्वाती सोन्नर को तुरंत निलंबित करते हुए उससे लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन स्वाती ने इस मामले में जो जवाब दिया है वह और भी हास्यास्पद माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button