दिवाली से पूर्व शाला शुरू करना मुश्किल -अजीत पवार
पुणे/दि. २१ –शाला शुरू करने के लिए कुछ संस्था चालक व पालक आग्रह कर रहे है. परंतु दिवाली से पूर्व शाला शुरू करने के लिए टास्क फोर्स का विरोध है. 18 वर्ष से ऊ पर जिन विद्यार्थियों का तथा उन्हें पढानेवाले प्राध्यापक, कॉलेज में अन्य कर्मचारी का लसीकरण पूरा हुआ हो तो सभी नियमों का नियमानुसार पालन करके कॉलेज शुरू करने मेें कोई हर्ज नहीं है. ऐसा मत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने व्यक्त किया.
पुणे शहर और जिले की कोरोना की समीक्षा लेने के बाद आयोजित पत्रकार परिषद में पवार ने भी जानकारी दी. राज्य की शाला शुरू होगी क्या, ऐसा सवाल पत्रकार ने पूछा.
इस पर से पवार ने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीज कम हो रहे है. ऐसी स्थिति होने पर भी शाला शुरू करना कठिन है. पहले चरण में राज्य के जिन 10 जिले में फिलहाल कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. ऐसे जिले में शाला शुरू करने का विचार कर सकते है.