अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

20 लाख की जालसाजी में धरा गया दिलीप पवार

वर्क ऑर्डर व सस्ती गाडी के नाम पर की थी जालसाजी

* साढे 18 लाख रुपए का माल भी बरामद
अमरावती/दि.5 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवा व्यवसायियों के साथ करीब 20 लाख 12 हजार रुपए की जालसाजी करने वाले दिलीप मानसिंह पवार (49, कातखेडा, येवदा, तह. दर्यापुर) को गाडगे नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही आरोपी के कब्जे से करीब 18 लाख 46 हजार रुपए का साहित्य भी जब्त किया गया.
शिकायत के मुताबिक दिलीप पवार ने खुद को खरीदी-विक्री एजेंट बताते हुए जस्ट डायल के जरिए अक्षय दिघडे से संपर्क साधा था और उसे बताया था कि, दर्यापुर की आदिमाया बहुउद्देशिय संस्था को एग्रीकल्चर प्रोडक्ट खरीदने है. इसके साथ ही दिलीप पवार ने 40 स्प्रिंकलर सेट व 100 पीवीसी पाइव हेतु साढे 13 लाख रुपए की वर्क ऑर्डर देते हुए टाटा एस वाहन सस्ते में दिलाने की बात कही और वर्क ऑर्डर के पैसे 8 दिन में देने का वादा करते हुए सतीश दिघडे को चेक दिया. परंतु सतीश दिघडे द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया. ऐसे में सतीश दिघडे के साथ 14 लाख 70 हजार की जालसाजी हुई. वहीं दिलीप पवार ने म्हाडा कालोनी में रहने वाले निखिल काले के साथ भी एचपी कंपनी के 10 लैपटॉप की वर्क ऑर्डर देते हुए 5 लाख 42 हजार 500 रुपए की जालसाजी की. इन दोनों घटनाओं को लेकर मिली शिकायत के आधार पर जांच करते हुए गाडगे नगर पुलिस के दल ने हाथखेडा गांव जाकर दिलीप पवार को गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर 38 स्प्रिंकलर सेट, 100 पीवीसी पाइप व एचपी कंपनी के 10 लैपटॉप ऐसे कुल 18 लाख 46 हजार रुपए का माल भी जब्त किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ब्रह्मा एस. गिरी के नेतृत्व में जांच अधिकारी दिनेश दहातोंडे, नापोकां राजेश गोरले, पोकां हर्षल वाकोडे, राजदेवीकर, मपोकां स्वाति कलसकर, चालक पोकां ज्ञानेश्वर राहिरे तथा साइबर सेल के पोहेकां निखिल माहुरे द्वारा की गई है.

Back to top button