महाराष्ट्र

दिलीप स्वामी को उत्कृष्ट जिलाधिकारी पुरस्कार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया जायेगा सम्मानित

छत्रपति संभाजी नगर/ दि. 23– छत्रपति संभाजी नगर के जिलाधिकारी दिलीप स्वामी को उत्कृष्ठ जिलाधिकारी पुरस्कार की घोषणा की गई है. साथ ही छत्रपति संभाजी नगर के विभागीय आयुक्त दिलीप गावंडे को भी चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित किया जायेगा.
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जिलाधिकारी दिलीप स्वामी व विभागीय आयुक्त दिलीप गावंडे ने पोस्टल मत पत्रिका आदान प्रदान का उत्कृष्ट नियोजन किया था. जिसमेें दोनों के ही नाम की पुरस्कार के लिए घोषणा की गई है. दिलीप स्वामी ने छत्रपति संभाजी नगर में जिलाधिकारी पद का पदभार उसके बाद अत्यंत संवेदनशील समझे जानेवाले संभाजीनगर में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव हुए. उन्होंने दोनों ही चुनाव में उत्कृष्ट कार्य किया. उनके कार्यो की दखल लेते हुए मुुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय द्बारा उन्हें पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई. 25 जनवरी को संपूर्ण देशभर में 15 वां राष्ट्रीय मतदार दिवस मनाया जायेगा. राष्ट्रीय मतदार दिवस के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एस आयटी विद्यापीठ पुणे में किया जा रहा है. जिसमें उन्हें इस कार्यक्रम में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट काम किए जाने पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.

Back to top button