अमरावतीमहाराष्ट्र

महादेवखोरी में होली के सत्संग की दिंडी

पिछले 25 साल से जारी है यह परंपरा

अमरावती/दि.15– स्थानीय महादेवखोरी परिसर में श्री संत सद्गुरु विदेही मोतीराम महाराज के आशीर्वाद से श्री संत सद्गुरु वसंतबाबा के मार्गदर्शन में पिछले 25 साल से जारी ‘धुलीवंदन दिन की सत्संग दिंडी-शोभायात्रा’ इस वर्ष भी बडे उत्साह के साथ निकाली गई.
सत्संग की इस दिंडी शोभायात्रा में महादेवखोरी, मंगलधाम, यशोदानगर परिसर के हजारों नागरिक शामिल हुए. महादेवखोरी परिसर में भ्रमण करते हुए भक्त धार्मिक भजनों की धून पर झूम उठे. दिंडी के दौरान किरणताई गुप्ता ने भक्तगणों को शरबत का वितरण किया. कार्यक्रम का समापन संत नगरी शेगांव के संत धुमालबाबा के काला के कीर्तन से हुआ. कीर्तन में होली के आनंद में नशा मुक्ति और ईश्वर भक्ति के रंग का महत्व बताया गया. श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में महादेवखोरी की किरण गुप्ता, विजय टांगले, राजु घुरले, रेखा शेंडे, कांता टेकाम, भाजपा के पदाधिकारी राजेश आखेगांवकर, गजानन देशमुख, लखन राज, विष्णुपंत गवली, संजय तायडे उपस्थित थे.

Back to top button