महाराष्ट्र

गणेशोत्सव पर कोकण के लिए सीधी बस से

३ हजार बसेस तैयार परिवहन मंत्री अनिल परब की घोषणा

हिं.स./ दि.२२
मुंंबई– गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में कोकण जाने वाले भक्तों के लिए रापनि पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. कोकण के लिए बस छोडते समय यात्रियों को सीधे गांव पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पाईंट टू सेवा देने का विचार प्राथमिक स्तर पर किया गया है. वहीं लगभग ३ हजार बसेस चलाने की तैयारियां होने की जानकारी परिवहन मंत्री व एसटीमहामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने दी है. मंगलवार को अनिल परब ने एसटी महामहामंडल के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में रापनि की पूर्व तैयारियों का समीक्षण, कामगारों का वेतन आदि को लेकर चर्चा की गई. कोकण में गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में रापनि की तैयरियों की रिपोर्ट जल्द ही मुख्यमंत्री को पेश की जाएगी. कोकण में पहुंचने के बाद विलिगीकरण का सवाल है. इसे लेकर सरकार निर्णय लेगी. इस निर्णय के बाद ही रापनि के बसों के नियोजन की जानकारी यात्रियों को दी जाएगी. प्रासिंगीकरार अथवा ग्रुप आरक्षण पर बसेस न चलाते हुए मूल किराया वसूला जाएगा. इसलिए कोई भी किराया बढोत्तरी नहीं होगी. ४४ सीट वाली बसों से २२ यात्री ले जाने का नियम लागू किया गया है. यह नियम गणेशोत्सव तक बरकरार रखा जाएगा. वहीं इस संदर्भ में अंतिम निर्णय भी लिया जाएगा. महामंडल की ओर से पाईंट टू पाईंट सेवा चलाने का विचार किया गया है. जिससे बस के यात्री तहसील के डिपो अथवा बसस्टॉप में उतरकर अन्य वाहनों से अपने गांव जाने के बजाय उन्हें बस से ही सीधे गांव पहुंचाने का उद्देश्य है.

किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाए
रापनि से किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं गया है. वहीं प्रतिक्षा सूची के कर्मचारियों को स्थगिती दी गई है. रापनि को दैनिक खर्चे के लिए ७०० से ८०० रुपए खर्चे की आवश्यकता है. इसके लिए उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजीत पवार के साथ बैठक लेकर यह समस्या हल की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button