अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रामनवमी तक होगी प्रत्यक्ष उडान!

विमानतल प्राधिकरण ने एयरलाइन को भेजा पत्र

* यहां स्टाफ और मशनरी में लगेगा पखवाडा
* अमरावती विमानतल बनकर तैयार
अमरावती /दि.19- अमरावती विमानतल से मुंबई के लिए उडान की राह ताक रहे लोगों को बता दें कि, प्रत्यक्ष नियमित उडानें अप्रैल के पहले सप्ताह में संभव होगी. जिससे रामनवमी का अवसर साध्य किए जाने की आशा है. विमानतल प्राधिकरण ने निजी एयरलाइन को अपने ऑपरेशन शुरु करने पत्र लिखा है. जिसके बाद करीब पखवाडे भर में नियमित उडानें शुरु होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. यह भी बताया कि, उडानें शुरु करने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
* अलायंस एयर को पत्र
अलायंस एयर से महाराष्ट्र विमानतल प्राधिकरण के अनुबंध अंतर्गत विमानतल पूर्ण हो जाने से उस कंपनी से पत्राचार किया गया है. हालांकि कंपनी ने पत्र का उत्तर अभी नहीं भेजा है. ऐसे में अधिकारियों ने संभावना जताई कि, एयरलाइन कंपनी को भी तैयारी करनी होती है. इसलिए अगले 15 दिनों में बेलोरा से मुंबई की सप्ताह में 3 दिन उडानें शुरु होगी.
* स्टाफ और मशनरी की नियुक्ति
अधिकारियों ने बताया कि, अलायंस एयर के 72 सीटर छोटे विमानों एटीआर की उडानों के लिए अनुबंध हुआ है. अब डीजीसीए का लाईसेंस प्राप्त होने से एयरलाइन्स को पत्र द्वारा सूचित किया गया है, जिससे एयरलाइन यहां अपने प्रबंधों को पूर्ण करेगी. स्टाफ नियुक्त करेगी, शेड्यूल बनाएगी. उसमें 15 दिनों का समय लग सकता है.
* अभी बुकिंग नहीं
अभी अलायंस एयर के वेबसाइट पर अमरावती विमानतल का नाम नहीं दिखाई दे रहा है. जबकि समस्त अमरावती और पासपडौस के शहरों के लोग पहली फ्लाईट हेतु उतावले दिखाई दे रहे हैैं. अधिकारियों ने बताया कि, यहां स्टाफ और जरुरी व्यवस्था के बाद ही ऑनलाइन रुप से मुंबई से अमरावती और अमरावती से मुंबई उडानों के टिकट उपलब्ध होंगे. अधिकारियों ने फिलहाल किराया के विषय में भी कुछ कहने से मना कर दिया.

* मीडिया पर बंदिशें क्यों?
बेलोरा विमानतल का नाम अब अमरावती कर दिया गया है. अमरावती के बाशिंदे गत 25 वर्षों से विमानतल के ऑपरेटिव होने की लफ्फाजी सुनते आ रहे हैं. जिससे प्रत्यक्ष उडानों के शुरु होने का समय सन्नीकट होने से यहां के लोगों में बडा कौतुहल है. बावजूद इसके विमानतल पर निजी सुरक्षा एजेंसी को लगा रखा है. जहां मीडिया को भी प्रवेश नहीं है. फोटो या वीडियो क्लिपिंग लेने की बात दूर. जिससे सवाल उठ रहे हैं कि, मीडिया पर इतनी बंदिशें क्यों लगाई गई है. जबकि अमरावती के लोगों की 25 वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात विमानतल आम लोगों के लिए प्रारंभ होने जा रहा है.

* नियमों के कारण मनाही
इस बारे में विमानतल अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि, विमानतल के मानक होते हैं. उसके अनुसार सुरक्षा व्यवस्था रहती है. स्वयं अधिकारी भी वहां अनुमति के बगैर प्रवेश नहीं कर सकते. आगे भी इस प्रकार की पाबंदियां एयरपोर्ट पर रहेगी. उन्होंने बताया कि, समय आने पर वहां के नवनिर्माण और सुविधाओं के चित्र जारी किए जाएंगे.

Back to top button