मुंबई/दि.२७ – बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य की सभी अदालतों में एक दिसंबर से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरु करने के संकेत दिए है. किंतु ३० नवंबर २०२० तक सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट में बनाई गई मौजूदा व्यवस्था कायम रहेगी. वर्तमान में कोरोना संकट के चलते हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मामलों की ऑनलाइन सुनवाई शुरु है. जबकि आपराधिक मामलों से जुडे मामलो की अपील के लिए प्रत्यक्ष सुनवाई की व्यवस्था बनाई गई है.
सोमवार को हाईकोर्ट में हुई बैठक में अदालतों में प्रत्यक्ष सुनवाई शुरु करने को लेकर चर्चा हुई. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास राज्य के विभिन्न जिला अदालतों के प्रधान न्यायाधीशों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट भी आयी है. जिसमें कई न्यायाधीशों ने प्रत्यक्ष सुनवाई शुरु करने की इच्छा व्यक्त की है. मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. चर्चा के दौरान कहा गया कि यदि सबकुछ ठीक रहा और कोरोना के मामले नियंत्रण में आ गए तो आगामी एक दिसंबर से राज्य की सभी अदालतों की प्रत्यक्ष सुनवाई के विषय में विचार किया जा सकता है.
इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ३० नवंबर तक हाईकोर्ट में मौजूदा व्यवस्था के अंतर्गत ही सुनवाई होगी. प्रत्यक्ष सुनवाई के विषय में २५ नवंबर को आगामी बैठक हो सकती है. जिसमें सुनवाई को लेकर आगे की चर्चा की जाएगी. फिर प्रत्यक्ष सुनवाई के बारे में निर्णय किया जाएगा.