अकोला/दि29– मध्य रेलवे के अलावा दक्षिण-मध्य रेल प्रशासन ने भी दिवाली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसी के चलते नांदेड से अकोला होते हुए पटना के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध कराई है, जो दोनों शहरों के बीच कुछ 6 फेरियां करेंगी.
सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर-07615 (नांदेड-पटना, दिवाली स्पेशल) मंगलवार, 29 अक्टूबर के अलावा 5 एवं 12 नवंबर को हुजूर साहित नांदेड से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेंगी और गुरुवार को आधी रात 00.30 बजे पटना पहुंचेंगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन मंगलवार को रात 8.30 बजे होगा. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर-07616 (पटना-नांदेड, दिवाली स्पेशल) गुरुवार 31 अक्टूबर के अलावा 7 एवं 14 नवंबर को पटना से तडके 2.30 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह 11 बजे नांदेड पहुंचेगी. नांदेड से प्रस्थान करने के बाद ट्रेन को पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर में स्टॉपेज दिया गया है.
* आज अकोला पहुंचेगी बिलासपुर-एलटीटी, मुंबई स्पेशल
* मध्य रेल के निर्णय से यात्रियों को सहूलियत
अकोला-
अकोला- दिवाली पर नियमित ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड बढने की संभावना को देखते हुए मध्य रेल प्रशासन ने बिलासपुर-एलटीटी, मुंबई के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस विशेष ट्रेन से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद रेल प्रशासन ने जताई है.
रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर-08293 (बिलासपुर-एलटीटी, मुंबई) मंगलवार 29 अक्टूबर को सुबह 9.35 बजे प्रस्थान हुई. यह ट्रेन कल यानी बुधवार 30 अक्टूबर को एलटीटी, मुंंबई पहुंचेगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन मंगलवार को रात 8.22 बजे होगा. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर-08294 (एलटीटी, मुंबई-बिलासपुर) बुधवार 30 अक्टूबर को सुबह 11.50 बजे रवाना होंगी और गुुरुवार 31 अक्टूबर को सुबह 8.50 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन बुधवार को रात 9.05 बजे होगा. बिलासपुर से प्रस्थान के बाद इस विशेष ट्रेन को रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, मनमाड, नासिक, इगतपुर और कल्याण में स्टॉपेज दिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर-10, सेकंड एवं थर्ड एसी के 2-2 और जनरल के चार कोच रहेंगे. इस ट्रेन के चलते यात्रियों को काफी सहूलियत होने की संभावना मध्य रेल प्रशासन ने जताई है.