अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांगों को 6 माह से पैसे नहीं

बच्चू कडू का सरकार पर प्रहार

* लाडली बहनों को एडवॉन्स देने पर सवाल
अमरावती/दि.31– प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा, भूतपूर्व विधायक बच्चू कडू ने महायुति सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि, प्रदेश के दिव्यांगों को पिछले 6 माह से अनुदान नहीं दिया गया है. जबकि उन्हें ही शासकीय मदद की सर्वाधिक आवश्यकता होती है. कडू ने लाडली बहना योजना में एडवॉन्स अनुदान देने पर भी प्रश्न उपस्थित किये. उन्होंने अनेक विषयों पर मीडिया से बातचीत में विचार रखे.
बच्चू कडू ने कहा कि, सोयाबीन और कपास के रेट गिरे है. जिससे उत्पादक किसान संकट में आ गया है. सरकार के पास मेहनतकश लोगों के लिए पैसे नहीं है. जबकि सत्ता में आने के लोभ में लाडली बहना को एडवॉन्स अनुदान दिया गया था. कडू ने एमपीएससी परीक्षा के कथित परचा लीक के विषय में भी कहा कि, सरकार और प्रशासन के लोगों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. जबकि युवा बडी मेहनत और लगन से तैयारी कर रहे हैं. उन्हें नौकरियां नहीं मिलती. अब क्या यह नौजवान हाथों में बंदूक ले ले? उन्होंने प्रश्न के उत्तर में कहा कि, केंद्र में अजीत पवार से अधिक सक्षम शरद पवार और उद्धव ठाकरे होंगे. कडू ने उद्धव और चंद्रकांत पाटिल की मुलाकात के बारे में कहा कि, इस भेंट के पीछे केंद्र सरकार को मजबूत करने की मंशा है.
बच्चू कडू ने धनंजय मुंडे विषय पर भी कहा कि, सरकार का एक व्यक्ति त्यागपत्र मांग रहा है और दूसरा त्यागपत्र नहीं देता. देश में यह अपनी तरह की पहली घटना है. उन्होंने कहा कि, कौनसी बात को लेकर राजनीति होनी चाहिए, या नहीं यह अभी कोई नहीं सोच रहा. सरपंच संतोष देशमुख हत्या प्रकरण में मंत्री मुंडे के करीबी पकडे गये हैं. यह बात कडू ने कही.

Back to top button