महाराष्ट्र

ओबीसी आरक्षण को लेकर भुजबल-फडणवीस के बीच चर्चा

फडणवीस ने कहा यह राजनीतिक मुद्दा नहीं

मुंबई/दि.१५ – राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता व अन्न नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने आज विपक्ष नेता देेवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की. इस दौरान ओबीसी आरक्षण के मुद्दें को लेकर दोनों नेताओं में बैठक हुई. बैठक में क्या चर्चा हुई? इस बारे में देवेन्द्र फडणवीस ने मीडिया को जानकारी दी.
इस भेंट को लेकर देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओबीसी राजनीतिक आरक्षण के संबंध में छगन भुजबल के साथ उनकी चर्चा हुई है. ओबीसी आरक्षण को लेकर पूरी तरह से मदद करने का भी आश्वासन दिया. ओबीसी का इमपेविकल डेटा कैसे जमा किया जाये, इसे लेकर भी चर्चा की गई.फडणवीस ने कहा कि यह हमारे लिये राजनीतिक प्रश्न नहीं है. एक स्वतंत्र नोट तैयार की जा रही है. फरवरी माह में स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव होने वाले है. पश्चात यह संभव होने की जानकारी भुजबल को दी. यह समस्या राज्य में ही सुलझायी जा सकती है. आखिरकार नेतृत्व सरकार को ही करना पड़ता है. इसलिए भुजबल ने इसके लिये कदम बढ़ाना चाहिए. देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष पद चुनाव का विषय फिलहाल सुर्खियों में है. विधानसभा अध्यक्ष पद कांग्रेस के पास ही रहेगा. यह शिवसेना व राष्ट्रवादी ने स्पष्ट कर दिया है. लेकिन अध्यक्ष पद चुनाव के लिए भाजपा ने भी आक्रामक भूमिका अपनाई है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष चुनने के लिये नियम बदलने की बैठक नियमित अध्यक्ष की अध्यक्षता में ली जा सकती है. उपाध्यक्ष को यह अधिकार नहीं है. सरकार के पास बहुमत है, फिर भी यह उठापटक क्यों की जा रही है, यह समझ से परे है.

Related Articles

Back to top button