मुंबई /दि.17– बीड के मस्साजोग ग्राम के सरपंच संतोष देशमुख हत्या प्रकरण में प्रसिद्ध वकील उज्वल निकम की नियुक्ति की मांग हो रही है. इसी दौरान खबर आयी है कि, गत रात निकम ने सागर बंगले पर जाकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से 20 मिनट चर्चा की. जिसके बाद निकम की नियुक्ति की संभावना बतायी जा रही है. उधर सीआईडी टीम में बदलाव किया गया है. अब अनिल गुजर की जगह किरण पाटिल को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. गुजर को वाल्मिक कराड का करीबी बताया जा रहा था. एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि, मकोका के तहत पकडे गये वाल्मिक कराड की विदेशों में भी संपत्ति है. उनकी विदेश स्थित संपत्ति की देखरेख करने वाला फॉरेन में ही जा बसा है. वह नियमित अंतराल पर फोन से कराड से संपर्क में था.
* गिरफ्तारी गलत
उल्लेखनीय है कि, बचाव पक्ष के वकील सिद्धेश्वर ठोंबरे ने वाल्मिक कराड का मामले से कोई संबंध नहीं होने का दावा कोर्ट में किया. उन्होंने अदालत से कहा कि, कराड की इस प्रकरण में गिरफ्तारी गैर कानूनी है. जबकि अभियान पक्ष ने कहा कि, कराड का कृष्णा आंधले से क्या कनेक्शन है, इसकी जांच करनी है. कृष्णा आंधले फिलहाल इस प्रकरण में फरार बताया जा रहा है.
* विदेशों में संपत्ति
कोर्ट को बताया गया कि, वाल्मिक कराड के नाम पर विदेशों में पंजीकृत सीमकार्ड पाये गये है. जिसकी जांच होना जरुरी है. यह भी कहा गया कि, कराड की विदेशों में संपत्ति है. उस दृष्टि से अधिक जांच करना है.
* न्यायिक जांच की तैयारी
संतोष देशमुख हत्या प्रकरण में विशेष जांच टीम गठित की गई है. उसी प्रकार सीआईडी भी जांच कर रही है. ऐसे में राजकीय हस्तक्षेप होने की संभावना देखते हुए सरकार न्यायालयीन समिति से जांच करवाने की तैयारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि, संतोष देशमुख हत्या प्रकरण संपूर्ण राज्य में चर्चा का विषय बना है. इस मामले को उठाने वाले बीजेपी विधायक सुरेश धस ने कल पीडित देशमुख परिवार को मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलवाया. उस समय परिवार ने निकम को सरकारी वकील नियुक्त करने की मांग रखी थी. वह मांग शासन शायद पूर्ण करने जा रही है. निकम-फडणवीस के बीच गत रात बातचीत हुई.