अन्य शहरमहाराष्ट्र
मिटकरी के ट्विट से प्रदेश में चर्चा उफान पर
एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचने से अटकले बढी

मुंबई./दि.22- सीएम एकनाथ शिंदे के अचानक दिल्ली जाने और राकांपा विधायक अमोल मिटकरी के ट्विट की वजह से प्रदेश के राजनीतिक हलको में तूफान चर्चा आरंभ हो गई थी. दरअसल मुख्यमंत्री निजी कार्यवश सहपरिवार दिल्ली गए थे. वे शुक्रवार रात ही रवाना हो गए. आज 22 जुलाई को अजीत दादा पवार का जन्मदिन होने से मिटकरी ने एक संदेश ट्विट किया. जिसमें उन्होंने ‘मी अजीत अनंतराव पवार महराष्ट्राचा मुख्यमंत्री म्हणून शपथ घेतो की…’ और पवार का वीडियो भी ट्विट किया था. जिससे खलबली मची.