मुंबई/दि.३०– राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के शिल्पकार व राकांपा प्रमुख शरद पवार तथा मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच शुक्रवार 30 अक्तूबर को फोन पर एक लंबी व विस्तृत बातचीत हुई है. जिसमें दोनों नेताओं के बीच बिजली की बढी हुई दरों एवं दूध की दरों को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि, इससे पहले बढी हुई बिजली दरों के विषय को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज भवन जाकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. इस समय राज्यपाल ने उन्हें इस बारे में राकांपा प्रमुख शरद पवार से भी बात करने कहा था. जिसके बाद राज ठाकरे ने इस संदर्भ में राकांपा प्रमुख शरद पवार से टेलीफोनिक संवाद साधा.