महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोढा परिवार में झगडा, 2 बेटे कोर्ट में

मंत्री मंगलप्रभात की कंपनी

मुंबई /दि.22– बिल्डर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी लोढा समूह में पारिवारिक विवाद उठ खडा हुआ है. अभिनंदन लोढा पर लोढा समूह का लोगो के उपयोग पर रोक लगाने की मांग लेकर उनके भाई अभिषेक लोढा ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है. अभिषेक लोढा की मैक्रोटेक डेवलपर्स कंपनी ने अभिनंदन लोढा की हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा कंपनी के विरुद्ध दावा किया है. अभिषेक लोढा ने दावा किया कि, लोढा ब्रैड का लोगो और स्वामित्व मैक्रोटेक डेवलपर्स के पास है.
उल्लेखनीय है कि, लोढा समूह प्रदेश के मंत्री मंगलप्रभात लोढा का है. मैक्रोटेक डेवलपर्स में प्रवर्तकों का हिस्सा 82 हजार 312 करोड है. इस बारे में हाईकोर्ट अगले सोमवार 27 जनवरी को सुनवाई कर सकती है. मैक्रोटेक कंपनी ने अभिनंदन लोढा को 1 हजार करोड देने का दावा अभिनंदन लोढा ने खारिज कर दिया. उन्होंने कोर्ट में दाखिल कागजात में 2017 का परिवार का अनुबंध प्रस्तुत किया है. जबकि अभिषेक लोढा ने अभिनंदन से 5 हजार करोड क्षतिपूर्ति की मांग याचिका में की है.
मंगलवार को मैक्रोटेक डेवलपर्स ने प्रेस बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया कि, 2008 से 2014 दौरान कंपनी कर्ज में डूबी थी. जिससे परिवार में तनाव हो गया था. जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य संपत्ति और कर्ज दोनों में एक-एक हिस्सा लेगा, इस बात पर सहमति बनी थी. किंतु अभिनंदन ने अधिक ग्राहक, कर्ज और निर्माण क्षेत्र से इंकार कर सिर्फ रकम लेने प्राथमिकता दी थी. जिससे अभिषेक और उनके माता-पिता पर 20 हजार करोड का कर्ज था. अभिनंदन को 1 हजार करोड क्षतिपूर्ति देते हुए नया व्यवसाय शुरु करने अलर्ट कर दिया था.

Back to top button