
अमरावती / दि. 19-भगवान महावीर जयंती के पावन अवसर पर भारतीय जैन संगठन द्बारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा के दौरान श्रध्दालुओं एवं सहभागी जनों के लिए नि:शुल्क ठंडे पानी की बोतलों का वितरण किया गया. जिसमें शोभायात्रा में सहभागी सभी लोगों को ताजगी एवं राहत का अनुभव हुआ. भारतीय जैन संगठन की यह समाज सेवा जनकल्याणक के प्रति गहन प्रतिबध्दता को दर्शाता है.्
इस अवसर पर भारतीय जैन संगठन अध्यक्ष शुभम जैन, सचिव अक्षय ओस्तवाल, उपाध्यक्ष नीतेश सावला एवं नीतेश गांग, कोषाध्यक्ष श्रेणीक बोथरा, सहसचिव विपिन निबजिया, सहकोषाध्यक्ष शुभम शाह, कार्यकारी सदस्य अक्षय बरडिया, सुयश जैन, आर्यन आंचलिया, रौनक खिवसरा, अंकेश चोरडिया सहित सदस्य राहुल गांधी, अर्पित भंसाली,÷ जीनेश सामरा, गगन चोरडिया आदि उपस्थित थे. इस सेवा प्रकल्प के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अक्षय बरडिया एवं शुभम शाह थे. जिनके सक्षम मार्गदर्शन में शीतजल की व्यवस्था सुनियोजित रूप से की गई और यह आयोजन पूर्ण रूप से सफल रहा. जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है.