अमरावतीमहाराष्ट्र

शैक्षिक सामग्री का वितरण और वृक्षारोपण

वाशिम बैंक अमरावती शाखा की 28 वीं वर्षगांठ

अमरावती/दि.4– वाशिम को-ऑप बैंक ने शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. पूर्व विधायक स्व. रामकृष्णजी राठी ने बैंक की स्थापना की और संस्थापक अध्यक्ष के रूप में कड़ी मेहनत से बैंक को समृद्धि तक पहुंचाया. उसके पश्चात स्व. सुभाषभाऊ राठी ने बँक शाखा का विस्तार किया और आज बैंक वर्तमान अध्यक्ष शीलादेवी राठी के मार्गदर्शन में प्रगति पथ पर कार्य कर रहा है.
शाखा विस्तार के तहत स्थापित अमरावती शाखा की 28 वीं वर्षगांठ का आयोजन 3 सितंबर को शाखा में ग्राहकों की उपस्थिति में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेश्वरी पंचायत समिति के अध्यक्ष जगदीशजी कलंत्री ने की, जबकि मुख्य अतिथि शाखा अध्यक्ष मधुसूदन करवा, अभिनंदन पेंढारी, राजेंद्र नांगलिया, अजय हेड़ा, श्याम पसारी थे. प्रबंधक के रूप में रश्मी अग्रवाल मौजूद रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई तथा शाखा की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. अपने परिचयात्मक भाषण में अभिनंदन पेंढारी ने अमरावती शहर में अमरावती बैंक शाखा की प्रगति के महत्व पर प्रकाश डाला. शाखा को ग्राहकों से सहज प्रतिक्रिया मिल रही है और बैंक की सुविधाओं, ग्राहक सेवा, तत्परता आदि के कारण शाखा ने विश्वास हासिल किया है.
चयनित शाखा की प्रगति के लिए बैंक अध्यक्ष शीला राठी का मार्गदर्शन, कर्मचारियों, ग्राहकों के प्रयासों से संभव हुआ. इसलिए अमरावती शाखा को उत्कृष्ठ शाखा अवॉर्ड से मनोनीत किया. इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष मधुसूदन करवा, राजेंद्र नांगलिया, अजय हेडा, भावना पासरकर एवं कार्यसमिति अध्यक्ष जगदीशजी कलंत्री ने अमरावती शाखा को वर्षगांठ की बधाई दी और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि, शाखा इसी तरह ग्राहक सेवा प्रदान करती रहेगी. और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शाखा इसी तरह ग्राहक सेवा प्रदान करती रहेगी. बैंक की 28 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 28 ग्राहकों द्वारा फिक्स डिपाझिट की राशि ग्राहको द्वारा दी गयी. इस अवसरपर पसारकर मूकबधिर विध्यार्थीयोको कै कमलकिशोरजी करवा स्मृती प्रित्यथ शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया. बैंक के उत्कृष्ट ग्राहकों, जमाकर्ताओं एवं कर्मचारियों को विधिवत सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में वृक्षारोपण किया गया. संचालन अभिनंदन पेंढारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रश्मी अग्रवाल ने किया. अजय हेडा, दामोदर बजाज, सुभाषजी राठी, पम्मुशेठ सिघानिया, गोपाल सारदा, प्रकाश राठी, ज्योति सदानद जोगी, रमेश खदारे, गोकुलजी चाके, शंकर उल्हे, दिलीप ठाकरे, विश्वनाथ अग्रवाल, मननजी अहीर, शरद श्रॉफ, संजय चिंचमलातपुरे, सौरभ काकानी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में पवन बियानी, उषा रूगटा, शशि राठी, भूमिका उधवानी, संतोष अग्रवाल, कुरुम खदारे, रीना पवार, निर्मला उल्हे, अनिल अग्रवाल, बब्लू अहीर, प्रद्युम्न अग्रवाल शाखा के सभी कर्मचारी और ग्राहक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button