महाराष्ट्र

26 जनवरी से सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण

गडचिरोली से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर योजना शुरु

  • खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने दी जानकारी

मुंबई/दि.21 – एनिमिया रोग के निवारण के लिए केंद्र सरकार की ओर से साल 2022 तक महाराष्ट्र के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा. राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने इस चावल के योग्य वितरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है. जिसको लेकर मंत्रालय में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में खाद्य व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि, केंद्र सरकार ने साल 2024 तक देश के सभी जिलों में शत प्रतिशत फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध करवाए जाने की योजना तैयार की है. इसके लिए केंद्र सरकार व्दारा अनुदान भी दिया जाएगा. तमिलनाडू, तेलंगना, हिरयाणा तथा मध्यप्रदेश में इसका वितरण जारी है. महाराष्ट्र में इस योजना की शुरुआत के लिए गडचिरोली को पायलट प्रोजक्ट के तौर पर चुना गया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री भुजबल ने कहा कि जिस तरह गडचिरोली में फोर्टिफाइड चावल का वितरण सुचारु रुप से जारी है उसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी इसका वितरण किया जाएगा. राज्य में 26 जनवरी से यह योजना शुरु की जाएगी.

Related Articles

Back to top button