अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत घरकुल मंजूरी पत्र का वितरण

घरकुल के लाभार्थियों का सम्मान कर दिया प्रशिक्षण

मोर्शी /दि.25– ग्रामीण विकास मंत्रालय और ग्रामविकास व पंचायत राज विभाग तथा महाराष्ट्र शासन की ओर से शनिवार 22 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण चरण-2 अंतर्गत राज्य के लाभार्थियों को घरकुल मंजूरी के आदेश दिये गये. कार्यक्रम अंतर्गत तहसील के बर्‍हानपुर गांव में मान्यवरों की उपस्थिति में घरकुल के लाभार्थियों का सम्मान कर उन्हें घरकुल के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया और कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के पश्चात उन्हें घरकुल मंजूरी पत्र का वितरण किया गया.
पंचायत समिति मोर्शी अंतर्गत बर्‍हानपुर गांव के 7 लाभार्थियों के घरकुल मंजूर किये गये थे. लाभार्थियों को घरकुल के आदेश का वितरण करने के लिए बर्‍हानपुर जिप शाला में कार्यक्रम का आयोजन गट विकास अधिकारी पंस मोर्शी की उज्वला ढोले के मार्गदर्शन में किया गया था. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के तौर पर कीर्ति तलेगावकर, विस्तार अधिकारी पंस मोर्शीव सचिव के रुप में मुख्याध्यापक नीलेश इंगोले उपस्थित थे. सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
पश्चात घरकुल लाभार्थी भास्कर शेकार व संगीता शेकार, मालू देवराव शेकार व मनोहर शेकार व शालिनी शेकार, जानराव यशवंत ढेवले, उमेश अंबादास भागवत, वर्षा विजय ढेवले, सुशिला प्रभाकर गावनेर का पुष्पुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया और उसके बाद लाभार्थियों को शासन निर्देशानुसार घरकुल निधि का वितरण, घरकुल निर्माण के संदर्भ में शासन की योजना, निर्माण कार्य करते समय इस्तेमाल किये जाने वाले साहित्य की गुणवत्ता, जगह की उपलब्धता को लेकर शासन की नीति, घरकुल का नक्शा, स्वच्छता गृह योजना, हर घन जल योजना के संदर्भ में मुख्याध्यापक डॉ. नीलेशकुमार इंगोले ने लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया और उनके हस्ते लाभार्थियों को सपत्नीक घरकुल की मंजूरी के आदेश का पत्र वितरीत किया गया. इस अवसर पर सभी लाभार्थियों ने शासन की योजना को लेकर समाधान व्यक्त कर आभार माना. कार्यक्रम में विस्तार अधिकारी कीर्ति तलेगावकर, सरपंच विशाल झाडे, उपसरपंच सागर तुले सहित लाभार्थी और नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button