जिला मध्यवर्ती बैंकों को 200 करोड रुपयों का ब्याज रिटर्न
सहकार आयुक्त दीपक तावरे ने दी जानकारी
पुणे/दि.10– राज्य की 17 जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों हेतु सरकार द्वारा मंजूर किया गया 200 करोड रुपयों का ब्याज रिटर्न संबंधित जिला बैंकों के खाते में जमा कराये जाने की जानकारी सहकार आयुक्त दीपक तावरे द्वारा दी गई है.
राज्य के किसानों को शुन्य फीसद ब्याज दर से बैंकों के मार्फत फसल कर्ज उपलब्ध कराने की नीति राज्य सरकार द्वारा तय की गई है. इस नीति के तहत किसानों को 3 लाख रुपए तक का फसल कर्ज बैंकों के जरिए बिना ब्याज स्वरुप में उपलब्ध होता है. जिसके चलते किसानों को फसल कर्ज पर ब्याज का बोझ कम होने में मदद मिली है. इस योजना में राज्य सरकार द्वारा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों को 7.5 फीसद की दर से ब्याज का रिटर्न दिया जाता है. जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा बडे पैमाने पर आर्थिक प्रावधान किये गये है.
साथ ही सरकार द्वारा 9 सितंबर 2024 को लिये गये निर्णयानुसार मंजूर किये गये 200 करोड रुपयों का ब्याज रिटर्न संंबंधित बैंकों के खाते में जमा कराया गया है. जिसके तहत पुणे की जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 37.40 करोड रुपए, अहमदनगर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 26.24 करोड रुपए, लातूर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 23.97 करोड रुपए, सातारा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 20.69 करोड रुपए, अकोला जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 13.97 करोड रुपए, ठाणे-पालघर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 1.56 करोड रुपए, रायगड जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 0.89 करोड रुपए, नाशिक जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 3.25 करोड रुपए, जलगांव जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 10.49 करोड रुपए, कोल्हापुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 9.88 करोड रुपए, सांगली जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 16.49 करोड रुपए, औरंगाबाद जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 12.23 करोड रुपए, यवतमाल जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 8.07 करोड रुपए, नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 0.60 करोड रुपए, भंडारा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 2.54 करोड रुपए, चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 10.79 करोड रुपए, गडचिरोली जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को 1.95 करोड रुपए का ब्याज रिटर्न दिया गया है.