आगे टल सकते है जिला परिषद के चुनाव
समयावृध्दि मिलने की बजाय प्रशासक की हो सकती है नियुक्ति
मुंबई/दि.14- आगामी फरवरी व मार्च माह के दौरान कार्यकाल खत्म करनेवाली जिला परिषदों के चुनाव थोडा आगे टल सकते है. किंतु मौजूदा पदाधिकारियों व सदस्यों को समयावृध्दि मिलने के आसार नहीं के बराबर है, बल्कि कार्यकाल खत्म होनेवाली जिला परिषदोें में प्रशासक की नियुक्ति हो सकती है, ऐसे स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे है.
बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग ने दो माह पूर्व गट व गण की प्रारूप रचना तैयार करने के आदेश दिये थे. किंतु अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. वहीं जिला परिषद व पंचायत समिती सदस्यों को समयावृध्दि देने से संबंधित फैसला विधान मंडल में लिया जाता है, किंतु अब विधान मंडल का अगला सत्र आगामी मार्च माह में आयोजीत होगा. जिसमें यह निर्णय लिया जा सकेगा. पश्चात यह प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजना पडेगा. किंतु इससे पहले ही राज्य की कई जिला परिषदों का कार्यकाल खत्म होनेवाला है. ऐसे में फिलहाल कार्यकाल खत्म होनेवाली जिला परिषदों में प्रशासक नियुक्त करने के अलावा सरकार के समक्ष अन्य कोई पर्याय भी नहीं है. यहां यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि, इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिये गये फैसले के तहत महानगरपालिकाओं सहित जिला परिषदों की सदस्य संख्या को बढाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में गट व गण की रचना का प्रारूप नये सिरे से बनाये जाने की सख्त जरूरत है.