अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला प्रमुख गुडधे 2 मार्च से जिला दौरे पर

दर्यापुर में भव्य सम्मेलन

* उपनेता नितिन देशमुख और विधायक लवटे का सत्कार
अमरावती/दि. 25-शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख पराग गुडधे 2 मार्च से जिले के सघन दौरे पर जा रहे हैं. विविध स्थानों पर पार्टी के सम्मेलन रखे गये हैं. इसी कडी में दर्यापुर में कृषि भवन में रविवार 2 मार्च को दोपहर 2 बजे शिवसेना, युवासेना, महिला आघाडी, सहकार सेना पदाधिकारी व शिवसैनिक का भव्य सम्मेलन रखा गया है.
सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के उपनेता और बालापुर के विधायक नितिन देशमुख करेंगे. दर्यापुर के विधायक गजानन लवटे सत्कारमूर्ति होंगे. उपनेता और अमरावती जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व सांसद अनंत गुढे, सह संपर्क प्रमुख महिला आघाडी प्रतिभा बोपशेट्टी, जिला प्रमुख महिला आघाडी अलका पारडे, युवा सेना जिला प्रमुख अंकुश कावडकर पाटिल, उपजिला प्रमुख महेन्द्र दिपटे, सहकार सेना जिला प्रमुख अरूण खारोडे, विधानसभा संगठक बबन विल्हेकर, विधानसभा संयोजक प्रमोद पाटिल गिरनाले, संपर्क प्रमुख महिला जिला संगठक, मनीषा टेंभरे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. दर्यापुर तहसील प्रमुख प्रमोद धनोकार, अंजनगांव तहसील प्रमुख कपिल देशमुख, दर्यापुर शहर प्रमुख गोपाल अग्रवाल और अंजनगांव शहर प्रमुख राजू अकोटकर एवं सभी पदाधिकारियों ने सम्मेलन में उपस्थित रहने का आवाहन शिवसैनिकों से किया है.

 

Back to top button