महाराष्ट्र

जिला स्तर पर होगा आघाडी का फैसला

स्थानीय निकायोें के चुनाव पर बोले अजीत पवार

मुंबई/दि.9 – इस समय समूचे राज्य में आगामी मनपा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा मोर्चा बंदी की जा रही है. महाविकास आघाडी में शामिल कांग्रेस द्वारा अपने दम पर चुनाव लडने की घोषणा किये जाने के बाद अब सभी की निगाहे शिवसेना व राकांपा की ओर लगी हुई है. इसी बीच राकांपा नेता व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव में आघाडी होने के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर कहा कि, जिला स्तर पर हालात काफी अलग रहते है. ऐसे में अकेले चुनाव लडना है, या किसी दल से गठबंधन करना है. यह फैसला संबंधित जिलों के पदाधिकारियों पर छोडा जाना चाहिए. चूंकि जिला स्तर की राजनीति अलग रहती है और वहां के स्थानीय मुद्दे वहीं के पदाधिकारियों को पता रहते है. अत: इस बारे में निर्णय लेने का अधिकार भी स्थानीय पदाधिकारियों पर छोडा जाना चाहिए.
इस समय गत रोज हुई राकांपा की बैठक के संदर्भ में पूछे जाने पर अजीत पवार ने कहा कि, राकांपा की बैठक में पराजीत उम्मीदवारों ने अपना पक्ष रखा और कहा कि, उन्हें काम करने के लिए विकास कामोें हेतु निधी नहीं मिलती. राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार बनने के चलते भले ही अलग समीकरण बना हो, किंतु स्थानीय स्तर पर अब भी आवश्यक समन्वय स्थापित नहीं हुआ है. वहीं राकांपा सुप्रीमो व सीएम ठाकरे की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीत पवार ने कहा कि पवार साहब कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात करते है. किंतु आज की बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. यदि चर्चा का विषय राजनीतिक रहा होता, तो इस बैठक में हमें भी जरूर बुलाया जाता.

Related Articles

Back to top button