जिलाधीश कटियार ने मेलघाट में जलसंवर्धन के कामों का किया मुआयाना

अमरावती /दि.15– मेलघाट में जलकिल्लत का वितरण करने हेतु विभिन्न गांवों में नरेगा व सिंचाई विभाग सहित जिला प्रशासन द्वारा जलसंवर्धन एवं जलापूर्ति के काम किए जा रहे है. इन सभी कामों का जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा कल मंगलवार 13 मई को मुआयना किया गया. साथ ही जिलाधीश सौरभ कटियार ने मेलघाट क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भेंट देते हुए वहां चल रहे जलसंवर्धन के कामों का मुआयना करने के साथ ही जलकिल्लत की समस्या को खत्म करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए. इस समय जिप मुख्याधिकारी संजीता महापात्र, कार्यकारी अभियंता सुनील जाधव, गटविकास अधिकारी शिवशंकर भारसाकले, नायब तहसीलदार धावडे, सहायक गटविकास अधिकारी महेश वाढई, ग्रामीण जलापूर्ति उपअभियंता खाटकर, सिंचाई उपअभियंता राठोड व उपअभियंता मोहिनी धांडे उपस्थित थे.
जिलाधीश कटियार ने चिखलदरा तहसील के विविध गांवों में शुरु रहनेवाले जलापूर्ति के कामों सहित रोजगार गारंटी योजना व सिंचाई विभाग के जलसंवर्धन संबंधि कामों एवं जलापूर्ति से संबंधित कामों का मुआयना करने के साथ ही तेंदूपत्ता संकलन केंद्र व टेंभ्रूसोंडा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को भेंट दी. साथ ही बोराला में नरेगा अंतर्गत जलशोषक चर व घरकुुल, चांदपुर में नरेगा के जारी काम को भेंट देने के साथ ही मजदूरों के साथ चर्चा की और बहादूरपुर में सिंचाई विभाग के संग्रहन बांध का निरीक्षण करते हुए टैंकर के बारे में जानकारी ली. धरमडोह गांव में जलकिल्लत पर पेसा व स्वनिधि से मात करते हुए नियमित लगनेवाले टैंकरों को बंद कर दिया है. जिसके बारे में जिलाधीश कटियार ने सरपंच व सचिव सहित नागरिकों के साथ संवाद साधा. साथ ही कुलंगना खुर्द में जलकिल्लत को दूर करने हेतु किए गए उपाय योजनाओं के काम को भेंट देकर सरपंच व उपसरपंच सहित नागरिकों से संवाद साधा. इसके अलावा जिलाधीश कटियार ने सोमवारखेडा व मलकापुर में कोल्हापुरी बांध के काम का मुआयना किया और बागलिंगा तथा 14 गांव को जलापूर्ति करनेवाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के जलप्रक्रिया केंद्र के काम को भेंट दी. साथ ही साथ हिरदामल में ग्रुप ऑफ ग्राम संघ द्वारा शुरु किए गए तेंदूपत्ता संकलन केंद्र को भेंट दी.