जिला प्रादेशिक जलापूर्ति योजना की पुर्नरचना होगी
स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील (Gulabrao Patil) ने कहा
मुंबई/दि.९ – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से जिले के १५६ गांव व दो शहर सामुहिक जलापूर्ति योजना की पुर्नरचना की जाएगी. जिससे अमरावती विभाग में रहनेवाले नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा. ऐसा राज्य के स्वच्छता व जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा.
गुरुवार को मंत्रालय में १०५ गांवों के लिए प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर अध्यक्ष के रुप में गुलाबराव पाटील उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में गावंडे ने उपस्थितों को कहा. इस समय महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, मजीप्रा सदस्य सचिव किशोर निंबालकर, मुख्य अभियंता चंद्रकांत गजभिये उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में स्वच्छता मंत्री पाटील ने आगे कहा कि, इस योजना के लिए आवश्यक कामों को प्रशासकीय मान्यता दे दी गई है. योजना अंतर्गत काम करने के लिए महीने भर में योजना की पुर्नरचना कर कामों की निविदा प्रक्रिया शुरु की जाए. इसके अलावा १४४ गांव व दो शहर सामुहिक जलापूर्ति योजना बाबत जोडने की समीक्षा की गई. जिसमें जलशुद्धिकरण केंद्र पानी की उंची टंकियां बनाने व दुरुस्त करने के कार्य भी तत्काल किए जाने के निर्देश दिए गए. अमरावती विभाग के बांधों में पानी रहते हुए भी नल योजना अंतर्गत पानी न मिलने का चित्र दिखायी दे रहा है. जिसमें १५६ गांव व दो शहर सामुहिक जलापूर्ति योजना अंतर्गत जोडे जाएगें और पानी की टंकियां निर्माण किए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए ऐसी मांग जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने इस समय की.