7 से 10 मार्च तक मविआ के पदाधिकारियों की जिला निहाय संयुक्त बैठके
तीनों प्रमुख घटक दलों ने जारी किया संयुक्त निर्देश पत्र
मुंबई/दि.5– आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता अब किसी भी वक्त घोषित हो सकती है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी राजनीतिक दलों द्वारा जोरदार तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. इसी के तहत राज्य की महाविकास आघाडी में शामिल कांग्रेस, राकांपा शरद पवार गुट तथा शिवसेना उबाठा इन तीनों प्रमुख घटक दलों द्वारा भी संयुक्त रुप से कदम उठाने शुरु कर दिये गये है. मविआ में शामिल तीनों प्रमुख घटक दलों द्वारा संयुक्त रुप से पत्र जारी करते हुए अपनी-अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, आगामी 7 मार्च तक सभी जिलों मेें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निहाय तथा 10 मार्च तक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र निहाय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाये.
इस संदर्भ मेें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, राकांपा शरद पवार गुट के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल तथा शिवसेना उबाठा के प्रवक्ता संजय राउत के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि, महाविकास आघाडी के उम्मीदार के जीत को ही अपनी पार्टी की जीत मानने की बात सभी को ध्यान में रखनी होगी और लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी के सभी घटक दलों को साथ मिलकर काम भी करना होगा. ऐसे में मविआ में शामिल सभी दलों के पदाधिकारियों को अपने-अपने राजनीतिक मतभेद भूलाते हुए एकसाथ जिला निहाय संयुक्त बैठक आयोजित करनी होगी. जिसके तहत 7 मार्च तक विधानसभा क्षेत्र निहाय व 10 मार्च तक लोकसभा क्षेत्र निहाय बैठके सभी जिलों में आयोजित की जानी चाहिए और इन बैठकों में हुए विचार-विमर्श एवं कामकाज की रिपोर्ट सभी पार्टियों के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को देनी चाहिए, ताकि उसके आधार पर आगे चलकर मविआ में शामिल घटक दलों के नेताओं द्वारा आवश्यक निर्णय लिया जा सके.