कोरोना से कम प्रभावित जिलों को पाबंदियों मेें मिलेगी ढील!
मुंबई/दि.24 – प्रदेश में 1 जून के बाद कोरेाना महामारी के कम प्रभाव वाले जिलों में अन्य गतिविधियों को शुरु करने के लिए राज्य सरकार संचारबंदी में थोडी ढील दे सकती है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को यह संकेत दिए. टोपे ने कहा कि, राज्य के जिन जिलों में कोरोना के मरीज और मृत्यु दर कम है, उनको संचारबंदी में शिथिलता देने पर विचार किया जाएगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद अंतिम फैसला किया जाएगा.
वहीं, वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने कहा कि, राज्य में लोकल ट्रेन, एसटी बसों को सीधे शुरु करने के बारे में फैसला लेना पडेगा. उल्लेखनीय है कि, राज्य में कोरोना की चेन को तोडने के लिए 1 जून सुबह 7 बजे तक संचारबंदी लागू है लेकिन 15 जिलों में इसका असर नजर नहीं आ रहा है. इनमें अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल, बुलढाणा, गडचिरोली, बीड, उस्मानाबाद, अहमदनगर समेत अन्य जिले शामिल हैं.