मनपा चुनाव की प्रभागनिहाय मतदाता सूचियां प्रकाशित
ई-वोटर ऍप पर नाम खोजने व आपत्ति दर्ज करने की सुविधा
मुंबई/दि.27– राज्य की 14 महानगर पालिकाओं के आम चुनाव हेतु संबंधित मनपा क्षेत्रों में प्रभागनिहाय प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है. जिनमें मतदाताओं के नाम खोजने और कोई त्रृटि रहने पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा ई-वोटर मोबाईल ऍप के जरिये उपलब्ध करायी गई है. ऐसे जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त युपीएस मदान द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी में बताया गया कि, अमरावती, अकोला, नागपुर, बृहन्मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई-विरार, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर व नासिक महानगरपालिका के आम चुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई और 31 मई 2022 को अस्तित्व में रहनेवाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदातासूचियों को ग्राह्य माना गया है. जिनका प्रभागनिहाय विभाजन करते हुए प्रारूप मतदाता सूची घोषित की गई है. जिन्हें लेेकर आगामी 1 जुलाई तक आपत्ति व आक्षेप दर्ज किये जा सकेंगे. इन सभी प्रभागनिहाय प्रारूप मतदाता सूचियों को संबंधित मनपा कार्यालयों तथा उनकी वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही ई-वोटर मोबाईल ऍप पर भी अपने-अपने मनपा क्षेत्र की प्रभागनिहाय मतदाता सूचियों को देखा जा सकता है. जिसमें कोई गलती या त्रृटी रहने पर संबंधितों द्वारा आगामी 1 जुलाई तक ई-वोटर ऍप के जरिये ही घर बैठे अपनी आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है.