महाराष्ट्र

एसटी कर्मचारियों को हड़ताल के कारण दीपावली भेंट!

शासकीय कर्मचारियों की तरह मिलेगा 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता

मुंबई/दि.29 – एसटी महामंडल कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारियों की तरह 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता और घर किराया भत्ता भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस कारण एसटी कर्मचारी दीपावली हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे. मांगें मंजूर होने से एसटी कामगार संयुक्त कृति समिति व्दारा अनशन पीछे लिया गया.
कर्मचारियों के अनशन की दखल लेकर परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष एड. अनिल परब ने गुरुवार को कृति समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक शेखर चन्ने, वित्तीय सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी मंदार पोहरे, कर्मचारी व औद्योगिक संबंध महाव्यवस्थापक माधव काले, यातायात विभाग के महाव्यवस्थापक सुहास जाधव, मुख्य कामगार अधिकारी राजेश कोनवडेकर आदि उपस्थित थे.
बैठक में मंत्री एड. अनिल परब ने एसटी कर्मचारियों को शासन अनुसार 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की. इसके साथ ही कर्मचारियों के घर किराया भत्ते में भी वृद्धि करने की घोषणा उन्होंने की.
महाराष्ट्र एसटी कर्मचारी संयुक्त कृति समिति के शिष्टमंडल में महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठना के संदीप शिंदे व हनुमंत ताटे के साथ ही महाराष्ट्र एसटी वर्कर्स कांग्रेस के (इंटक) मुकेश तिगोटे, महाराष्ट्र एसटी कामगार सेना के हिरेन रेडकर, कास्ट्राईब रा.प. कर्मचारी संगठना के सुनील निरभवणे, महाराष्ट्र एसटी कर्मचारी कांग्रेस के श्रीरंग बरगे, महाएसटी कामगार कांग्रेस (इंटक) के दादाराव डोंगरे इन कामगार नेताओं का समावेश रहा.

190 बस स्थानीय पूरी तरह बंद

एसटी कर्मचारियों के अनशन के दूसरे दिन अधिक प्रतिसाद मिला. राज्य के 250 डिपो में से 190 डिपो पूरी तरह बंद रहे. संगठना के कृति समिति के अनशन का दैनंदिन यात्री फेरियों पर असर हुआ था.

anil_parab-amravati-mandal

  • एसटी महामंडल कर्मचारियों को शासनानुसार 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता और घर किराया भत्ता में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि 2 प्रतिशत से 3 प्रतिशत करने की मांग की गई थी. वेतन वृद्धि के संदर्भ में दीपावली के बाद इस बाबत बैठक ली जाएगी.
    – एड. अनिल परब, परिवहन मंत्री तथा अध्यक्ष, एसटी महामंडल

Related Articles

Back to top button