महाराष्ट्र
एसटी कर्मचारियों को आज दिवाली भेंट

मुंबई /दि. 29– राज्य परिवहन महामंडल के कर्मचारियों को दिवाली भेंट के रुप में कुछ रकम देने का निर्णय संचालक मंडल ने लिया है. शुक्रवार को कर्मचारियों के खाते में 6 हजार रुपए जमा हो रहे है. 31 अक्तूबर को दिवाली भेंट रकम मंजूर की गई थी. लेकिन आचार संहिता और राज्य सरकार द्वारा निधि देने के लिए टालमटोल किए जाने और अन्य कारणों से यह रकम अब कर्मचारियों को दिवाली के बाद मिल रही है.