-
शिक्षा संचालक ने जारी किया नया परिपत्रक
मुंबई/दि.5 – स्कूल व कॉलेज में दीपावली की छुट्टियां और भी अधिक बढ सकती है तथा अब 10 नवंबर की बजाय 20 नवंबर तक छुट्टियां दी जा सकती है. इस आशय का परिपत्रक राज्य के शिक्षा संचालक द्वारा जारी किया गया है.
बता दें कि, प्रति वर्ष शालाओं में 76 छुट्टियों का नियोजन करना आवश्यक होता है. इस बार 12 नवंबर को राष्ट्रीय संपादणुक सर्वेक्षण ‘नैस’ की परीक्षा रहने के चलते शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल व कॉलेजों में 10 नवंबर तक छुट्टियां घोषित की गई थी. हालांकि इससे पहले शिक्षा अधिकारी व शिक्षा निरीक्षक के अनुसार दीपावली पर्व पर अवकाश 22 नवंबर तक रखा जाना था, लेकिन शिक्षा विभाग के निर्णयानुसार छुट्टियों में कटौती की गई. जिस पर कई शिक्षक संगठनों व अभिभावकों द्वारा अपनी नाराजगी जताई गई. इसी दौरान नया परिपत्रक जारी हुआ. जिसमें कहा गया कि, जिन शालाओं को यह छुट्टियां कम लग रही है, वे सर्वेक्षण पूरा होने के बाद शिक्षाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार छुट्टियों को कायम रख सकेंगे. साथ ही स्कूलों द्वारा इन छुट्टियों का समायोजन ख्रिसमस व गर्मी की छुट्टियों के साथ किया जा सकेगा.
बता दें कि कई शालाओं ने 10 नवंबर के बाद शाला शुरू करते समय तासिकाएं कितनी हो, अभ्यासक्रम कितने समय में पूर्ण हो, शालाओं के खुलने का समय क्या रखा जाये, आदि बातों को लेकर अपने शिक्षकों के जरिये आवश्यक नियोजन कर रखा था. साथ ही कई शालाओं ने दीपावली से पहले प्रलंबित रह गई परीक्षाओं का नियोजन भी 10 नवंबर के तुरंत बाद करना तय किया था. किंतु अब नये परिपत्रक के चलते इन शालाओं व महाविद्यालयों का यह नियोजन गडबडा सकता है, ऐसी पूरी संभावना है.