महाराष्ट्र

मुंबई समेत आठ स्थानों पर डीएनए टेस्टिंग लैब: फडणवीस

सांसद संजय राउत के आरोपों पर दिया स्पष्टीकरण

मुंबई/दि.2– राज्य के फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय के पास अप्रैल 2023 से डीएनए किट्स उपलब्ध न होने के शिवसेना उद्धव सांसद संजय राउत के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्टीकरण दिया है. सोमवार को उपमुख्यमंत्री ने कहा, राउत के आरोप तथ्यहीन है. राज्य में मुंबई समेत आठ जगहों पर डीएनए टेस्टिंग लैब की सुविधा है. इन 8 लैब में डीएनए किट भी उपलब्ध है.

फडणवीस ने कहा-उसको लंबे समय तक भंडारण करके नहीं रखा जा सकता है. इसलिए आवश्यकता और मांग के अनुसार केमिकल्स की खरीदी नियमित रुप से निर्धारित दर पर की जाती है. फडणवीस से यह भी बताया कि, डीएनए टेस्टिंग लैब में प्राथमिकता वाले और संवेदनशील मामलों की रिपोर्ट नियमित रूप से जारी होती है. बीते दिसंबर में मुंबई के लैब में 80, नागपुर में 63, छत्रपति संभाजीनगर में 25, नांदेड में 75, अमरावती में 25, कोल्हापुर में 11 और पुणे में 7 प्रकरण की डीएनए रिपोर्ट प्रदान कर दी गई है. शिवसेना सांसद राउत ने फडणवीस को पत्र लिखकर आरोप लगाते हुए कहा था कि, अप्रैल 2023 से राज्य के अधिकांश डीएनए लैब में किट्स उपलब्ध नहीं होने के कारण जांच काम ठप पडा है.

Related Articles

Back to top button