महाराष्ट्र
आलंदी में पुरूषोत्तम मास निमित्त ज्ञानेश्वरी पारायण का आयोजन

कारला/ दि. 20- स्वानंद सुखनिवासी सदगुरू जोग महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट नर्मदानगर अंजनगांव सुर्जी द्बारा आळंदी देवाची यहा पुरूषोत्तम मास निमित्त ज्ञानेश्वरी पारायण का आयोजन किया गया है.
स्वानंद सुख निवासी सदगुरू जोग महाराज चॅरिटेबल ट्रस्ट नर्मदानगर अंजनगांव सुर्जी द्बारा आलंदी देवाची में पाडरी दर्या धर्मशाला में पुरूषोत्तम मास निमित्त ग्रंथराज ज्ञानेश्वरी पारायण प्रवचन हरिकीर्तन समारोह आयोजित किया है. पारायण प्रारंभ अधिक श्रावण वैद्य पंचमी 6 अगस्त से अधिक मास श्रावण वैद्य द्बादशी 13 अगस्त रविवार तक रहेगी. पारायण में 300 मंडली बैठेंगी. जिसे इसमें सहभाग लेना है. ऐसे भक्त 9 अगस्त तक संपर्क करे, ऐसा आवाहन किया गया है.