महाराष्ट्र

राज्य में 15 दिनों का कडा लॉकडाउन करो

 हाईकोर्ट ने दिये ठाकरे सरकार को निर्देश

मुुंबई/दि.29 – राज्य में लगातार बढती कोविड संक्रमितों की संख्या एवं नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए मुंबई उच्च न्यायालय ने राज्य में 15 दिनों का कडा लॉकडाउन लागू करने को लेकर राज्य सरकार को निर्देश दिये है. हाईकोर्ट के मुताबिक सर्वसामान्य नागरिक अब भी कोरोना के खतरे को लेकर गंभीर नहीं है और कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाई से पालन नहीं किया जा रहा. यदि ऐसे ही चलता रहा, तो कोविड संक्रमण को रोकना काफी मुश्किल होगा. अत: राज्य में पंद्रह दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाना बेहद जरूरी है और इसके बिना हालात को संभाला नहीं जा सकता.
हाईकोर्ट द्वारा राज्य के महाधिवक्ता आशूतोष कुंभकोणी को उक्ताशय के निर्देश दिये गये है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने गत रोज ही कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को पंद्रह दिनों के लिए आगे बढाने का निर्णय लिया है. हालांकि इस संदर्भ में अब तक अधिकृत तौर पर घोषणा नहीं हुई है. वहीं अब उच्च न्यायालय द्वारा भी राज्य सरकार को लगभग यहीं निर्देश दिया गया है. ऐसे में सरकार द्वारा इसे लेकर कौनसे कदम उठाये जाते है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

Related Articles

Back to top button