पुणे/दि.1- राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा में शिक्षा का आग्रह किया गया है. उच्च शिक्षा में विश्व विद्यालयों व्दारा विभिन्न कोर्सेस की पुस्तकें अब तक मराठी में अनूदित न करने की बात सामने आई है. जिससे उच्च शिक्षा संचालक डॉ. शैलेंद्र देवलाणकर ने इस माह के अंत तक पुस्तकें मराठी में करने कहा है. उन्होंने निर्देश पत्र जारी कर दिया है. अभियांत्रिकी विद्या शाखा की पुस्तकों का अनुवाद मराठी में किया जा रहा है. विद्यापीठ स्तर की अंगे्रजी पुस्तकें भाषातंर के लिए उपलब्ध करवाई गई है. समय तय कर दिया गया है.
उच्च शिक्षा विभाग ने पाठ्य पुस्तकों के अनुवाद हेतु आयआईटी मुंबई से अनुबंध किया है. अकादमीक सत्र शुरु होने के बावजूद विद्यार्थियों को मराठी में कोर्स की पुस्तकें उपलब्ध नहीं करवाई गई. प्रत्येक विश्व विद्यालय को अगले दो सप्ताह में वाणिज्य और विज्ञान शाखा की 10 पुस्तकों का अनुवाद करना आवश्यक है. सभी पुस्तकें मास अंत तक अनूदित होंगी.