महाराष्ट्रविदर्भ

केवल विज्ञापन के भरोसे घर न खरीदे, पहले रेरा की पडताल करें

डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने किया जनता से आवाहन

मुंबई/दि.27 – राज्य विधान मंडल के जारी अधिवेशन में घर खरीदते समय बिल्डरों द्बारा सर्वसामान्य नागरिकों के साथ की जाने वाली जालसाजी पर चर्चा हुई. जिस पर जवाब देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, सर्वसामान्य लोगों ने केवल भूविकासकों व बिल्डरों द्बारा जारी किए जाने वाले विज्ञापनों पर भरोसा करते हुए घर नहीं खरीदना चाहिए, बल्कि संबंधित बिल्डर के पास रहने वाली रेरा की मान्यता को रेरा की वेबसाइट पर जाकर एक बार जरुर देख लेना चाहिए. डेप्यूटी सीएम फडणवीस के मुताबिक रेरा की वेबसाइट काफी आसान है. जिसे सर्वसामान्य व्यक्ति भी सहज तरीके से ऑपरेट कर सकता है. ऐसे में यद्यपि किसी बिल्डर द्बारा अपने गृह प्रकल्प को लेकर जारी किए गए विज्ञापन में रेरा क्रमांक दर्ज किया गया हो, लेकिन उस गृह प्रकल्प को सच में रेरा की मान्यता है अथवा नहीं, इसकी तसदीक उस प्रकल्प में निवेश करने के इच्छूक व्यक्ति ने खूद रेरा की वेबसाइट पर जाकर कर लेनी चाहिए, ताकि उसके साथ किसी भी तरह की कोई जालसाजी ना हो.

Back to top button