महाराष्ट्र

निजी मेडिकल कॉलेज के छात्रों की फीस में बढ़ोतरी न करे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने दी जानकारी

मुंबईदि २७– राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा है कि कोरोना संकट में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की ही तरह निजी मेडिकल कॉलेजों ने भी सेवाभावना के तहत काम किया है.हमारी अपील है कि इस साल सभी निजी मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों से लिए जाने वाले शुल्क में किसी तरह की बढ़ोत्तरी न करें.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री देशमुख ने मंगलवार को निजी मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. तात्याराव लहाने, एसएनबीटी एज्युकेशनल ट्रस्ट के डॉ. हर्षल तांबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री देशमुख देशमुख ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में विद्यार्थियों पर फीस का बोझ डालना उचित नहीं होगा. जिसकी वजह से इस शैक्षणिक वर्ष में किसी भी तरह की अतिरिक्त फीस न बढ़ाई जाय. इसको लेकर हम उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत से भी चर्चा करेंगे.

Related Articles

Back to top button