आरक्षण की न रखें आंस,उद्योग अपनाएं
शरद पवार का बड़ा बयान, मराठा युवकों से आवाहन
* संभाजी ब्रिगेड के रौप्य महोत्सवी अधिवेशन का समापन
पुणे/दि.29-मराठा समाज के युवकों को अब आरक्षण से अर्थकारण की ओर जाना चाहिए. अर्थकारण अच्छा होगा, तभी समाज में सुधार हो सकता है. इसके लिए मराठा समाज के युवकों को अब विविध उद्योग एवं व्यवसाय करने के लिए आगे आना चाहिए. ऐसी सलाह राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने 28 दिसंबर को दी.
संभाजी ब्रिगेड के रौप्य महोत्सवी अधिवेशन पुणे में आयोजित किया गया था. इस अधिवेशन का समापन शरद पवार की मुख्य उपस्थिति में किया गया. इस समय वे बोल रहे थे. इस समय श्रीमंत छत्रपति शाहू महाराज, सांसद श्रीनिवास पाटील, ज्येष्ठ समाजसेवक डॉ. बाबा आढाव, प्रसिद्ध दिग्दर्शक नागराज मंजुले, सांसद वंदना चव्हाण आदि उपस्थित थे. इस समारोह में पवार के हाथों ज्येष्ठ विचारक डॉ. आ.ह. सालुंखे, प्रा. मा.म. देशमुख एवं ज्येष्ठ इतिहास संशोधक डॉ. जयसिंगराव पवार को जीवनगौरव पुरस्कार से गौरवान्वित किया गया.
शरद पवार ने कहा कि संभाजी ब्रिगेड के रौप्य महोत्सवी अधिवेशन निमित्त यहां पर अच्छा चर्चासत्र हुआ. इस चर्चासत्र में उद्योग क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योजकों ने मार्गदर्शन किया. चर्चासत्र का विषय यह आरक्षण बगैर उद्योग की ओर थ. संभाजी ब्रिगेड ने अच्छा कार्य्र हाथों में लिया है. देश-विदेशों में मैं जाता हूं, उस समय मुझे विविध देशों में अनेक मराठा युवक-युवतियां मिलते हैं. तब गर्व होता है. मराठा समाज की लड़कियों को भी अच्छी शिक्षा देनी चाहिए.
दरमियान, इस अधिवेशन का उद्घाटन 28 दिसंबर की सुबह कांग्रेस के ज्येष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण की उपस्थिति में किया गया. मराठा आरक्षण तो चाहिए ही, लेकिन आरक्षण का इंतजार न करते युवकों ने शिक्षा ग्रहण कर स्वयं का विकास करना चाहिए, किसान हो तो खेती में अत्याधुनिक तकनीकीज्ञान का इस्तेमाल करें, ऐसी सलाह चव्हाण ने दी.
भरत जाधव को विश्वभूषण जीवन गौरव
इस समय अभिनेता भरत जाधव को विश्वभूषण जीवन गौरव पुरस्कार से गौरवान्वित किया गया. वहीं अभिनेता अशोक समर्थ का भी सम्मान किया गया.