महाराष्ट्र

अपने सीखने के लिए हमें ‘गिनी पिग‘ मत बनाओ

मनसे ने मंत्री आदित्य ठाकरे पर कसा तंज

मुंबई दि.२४ – मंगलवार को मुंबई में हुई मुसलाधार बारिश की वजह से महानगर का आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. जिसे लेकर मनसे ने एक बार फिर राज्य एवं मुंबई मनपा की सत्ता में रहनेवाली शिवसेना पर निशाना साधा है. मनसे द्वारा कहा गया है कि, विगत २५ वर्षों से मुंबई मनपा की सत्ता में रहनेवाली शिवसेना के पास न कोरोना से निपटने का नियोजन है और न मुंबई को व्यवस्थित रखने की योजना है.
यहीं वजह है कि, बारिश के दौरान हर साल ही मुंबई में एक जैसी स्थिति दिखाई देती है. वहीं दूसरी ओर मुंबई उपनगर के पालकमंत्री आदित्य ठाकरे कहते है कि, हमने इस बारिश से काफी कुछ सिखा है, लेकिन आदित्य ठाकरे अपने सीखने के लिए मुंबई की जनता को गिनी पिग न बनाये. इस मामले को लेकर मनसे के महासचिव संदीप देशपांडे ने शिवसेना सहित मंत्री आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि, मुंबई मनपा में आपत्ति व्यवस्थापन की एसओपी अब तक तैयार नहीं हुई और मुंबई मनपा क्षेत्र में नालों की साफसफाई भी कभी पूर्ण नहीं होती. वहीं अपनी कमजोरियों को छिपाने हेतु पालिका आयुक्त कह रहे है कि, इधर मुंबई में बारिश अधिक हुई है, लेकिन शायद पालिका आयुक्त मुंबई पहली बार आये है. इसी वजह से उन्हें यह बारिश अधिक लग रही है. और वे नहीं जानते की इतनी बारिश तो मुंबई में हर साल ही होती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि मुंबई मनपा लोगों की जान बचाने में समर्थ नहीं है, तो हम लोगोें ने मुंंबई मनपा को कर क्यों अदा करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button