महाराष्ट्रमुख्य समाचार

वाईन यानी दारू नहीं, बेवजह विरोध मत करो

राज्य सरकार के फैसले को लेकर बोले सांसद संजय राउत

मुुंबई/दि.28– गत रोज राज्य सरकार ने सुपर मार्केट व वॉक इन स्टोर में वाईन की बिक्री को अनुमति देने का एक बडा निर्णय लिया है. जिस पर कल हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजुरी की मूहर भी लगाई गयी. किंतु इस फैसले को लेकर अब भाजपा द्वारा जबर्दस्त विरोध दर्शाया जा रहा है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने कहा कि, वाईन का मतलब दारू नहीं होता है और यदि वाईन की बिक्री बढती है, तो उसका फायदा किसानों को ही होगा. अत: सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए यह निर्णय लिया है. किंतु भाजपा इस फैसले का भी विरोध कर रही है.
सांसद संजय राउत ने कहा कि, भाजपा खुद तो किसानों के लिए कुछ भी नहीं करती, वहीं अब सरकार ने जब किसानों के हित में एक फैसला लिया है, तो भाजपा द्वारा इसका भी बेवजह विरोध किया जा रहा है. किंतु राज्य सरकार अपने फैसले पर अडिग है. क्योेंकि कोविड संक्रमण काल के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था बडे पैमाने पर डावाडोल हो गई है. ऐसे में राज्य के राजस्व को बढाने के दृष्टिकोण से यह फैसला लिया गया है.

Back to top button