महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोश्यारी को लेकर कुछ न कहना ही ज्यादा ठीक

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अनूठे अंदाज में कसा तंज

पुणे/दि.5– महाराष्ट्र में आज तक एक से बढकर एक राज्यपाल हुए है. जिनकी विरासत को देखते हुए मौजूदा राज्यपाल को लेकर कुछ ना कहना ही ज्यादा ठीक है. इस आशय के शब्दों में राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी पर अनूठे अंदाज में तंज कसा.
उल्लेखनीय है कि, राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी विगत कुछ दिनों से अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में है. इस संदर्भ में पूछे गये सवाल पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही कहा कि, इससे पहले महाराष्ट्र में सी. प्रकाश नामक राज्यपाल थे, तब यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और वे (शरद पवार) एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर काम किया करते है. राज्यपाल सी. प्रकाश का देश सहित देश के बाहर भी काफी नाम था और खुद मैंने उन्हें राज्यपाल के तौर पर काम करते हुए देखा है. इसके साथ ही राज्य में पी. सी. अलेक्झांडर जैसे राज्यपाल भी हुए. ऐसे राज्यपालोें की फेहरिस्त में अब मौजूदा राज्यपाल का नाम भी सुनाई देता है. इस पर यदि कुछ न कहा जाये, तो ज्यादा बेहतर. शरद पवार के मुताबिक केंद्र सरकार के काम का स्तर लगातार नीचे गिर रहा है और यह गिरावट कहां तक हो चुकी है, इसके कई उदाहरण भी है. जिसमें से एक उदाहरण महाराष्ट्र में भी दिखाई दे रहा है. पवार ने कहा कि, विधानसभा व विधान परिषद में कुछ सदस्यों की नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल के पास होता है. किंतु एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इन पदों पर सदस्यों की नियुक्तियां नहीं हो रही. इसका सीधा अर्थ है कि, इससे पहले महाराष्ट्र में अनेक राज्यपालों द्वारा राज्यपाल पद को जो प्रतिष्ठा दिलाई गई, उसे मौजूदा राज्यपाल को बनाये नहीं रखना है. यदि किसी ने यह बात पहले से तय कर ही ली है, तो इस पर कुछ भी कहना व्यर्थ है. बल्कि इस संदर्भ में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री द्वारा विचार किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button