खुद ने ही लगाई सलाईन, डॉक्टर की हुई मौत
मुंबई/दि.05– सायन के लोकमान्य तिलक वैद्यकीय महाविद्यालय पदव्युत्तर अभ्यासक्रम के शल्य चिकित्सा विषय के दूसरे वर्ष में पढनेवाले निवासी डॉक्टर का होस्टेल के कमरे में गुरुवार को शव बरामद होने से खलबली मच गई है. अस्पताल द्वारा की गई जांच में निवासी डॉक्टर द्वारा बुखार आने से खुद ही एंटीबायोटिक की सलाईन लगाने से रिएक्शन होने के कारण मृत्यु होने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया गया है. मृतक का नाम डॉ. सौरभ धुमाल है. वें परभणी जिले के रहनेवाले है. गुरुवार को डॉ. धुमाल काफी समय तक अपने कमरे से बाहर न निकलने के कारण उनके सहयोगियों ने तलाश की तब वह कमरे में मृतावस्था में पाए गए.
* होनहार विद्यार्थी थे डॉ. धुमाल
डॉ. सौरभ धुमाल काफी होनहार विद्यार्थी थे. अन्य विद्यार्थियों को सहयोग करते थे. उनके शरीर पर रैश आए दिखाई दिए थे. दवाई का दुष्परिणाम होने पर रैश आते है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव उनके परिजनो को सौंपा गया. सायन थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
– डॉ. मोहन जोशी, अधिष्ठाता, सायन अस्पताल